ग्रह शांति हेतु स्थान

लाल-किताब के अनुसार:-

1-खराब ग्रह की वस्तु जमीन में दबाने पर ग्रह सातवें भाव का फल देता है।

2-श्मशान में किसी ग्रह से संबंधित वस्तु के रखने या दबाने पर वह ग्रह आठवें घर का शुभ फल देता है।

3-11वें भाव में यह उपाय काम नहीं करते हैं परन्तु इसके लिए संबंधित ग्रह के अन्य उपाय करने पड़ते हैं अथवा अन्य ग्रहों को शक्तिशाली बना -कर उनसे पॉजीटिव असर प्राप्त किया जाता है।

4-ग्रह की वस्तु छत पर डालने से वह 12वें भाव के अशुभ फल को शुभ कर देता है।

5-ग्रह से संबंधित रत्न या वस्तु को शरीर पर पहनने से वह नौंवे भाव में चला जाता है, और अपना शुभ प्रभाव दिखाता है।

6-सरकारी संस्थान में जिस भी ग्रह या भाव की वस्तु रखी जाएगी वह दसवें भाव का शुभ फल देना शुरू कर देगा।

7-खराब ग्रह की वस्तु नदी में प्रवाहित करने से वह चौथे घर का शुभ फल देने लगता है।

8-संबंधित ग्रह की वस्तु शिक्षण स्थान पर देने से पांचवें घर का शुभ असर मिलने लगता है।

9-खराब ग्रह की वस्तु कुंए में डालने से वह छठें भाव का शिफ्ट होकर वहां शुभ असर देने लगता है। ===============================

1. अगर आप दिल की बीमारी से पीड़ित हैं ।

2. अगर आप आँखों की बीमारी से पीड़ित हैं ।

3. अगर आप पेट की बीमारी से पीड़ित हैं ।

4. अगर आपका धन-नाश हो जाता है, धन का उचित उपयोग नहीं होता ।

5. अगर आप क़र्ज़ में डूबे हुए है ।

6. अगर आप पर झूठे इल्जाम लगते हैं । अगर उपरोक्त सारी बातें हैं अथवा अधिकतर बातें हैं तो आपका 'सूर्य' निर्बल है । ================ ==============

● आपको गेंहू, गुड और तांबा दान करना चाहिये ।
● चूल्हे की आग को रात्रि के समय दूध से बुझाना चाहिये ।

● नया काम करने से पहले मुहँ मीठा करके पानी पीना चाहिये ।

● बहते पानी में तांबे का सिक्का प्रवाहित करना चाहिये ।

● रविवार का उपवास करना चाहिये ।

● सरकारी अफसरों से दुश्मनी नहीं करनी चाहिये ।

● घर में हरिवंश-पुराण का पाठ करना चाहिये ।

● घर का द्वार पूर्व दिशा में रखना चाहिये ।